मंगलवार, 14 जून 2011

मंगल ग्रह पर दिखे 'महात्मा गांधी'!




यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा मंगल गृह से प्राप्त की गई तस्वीरों में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के चेहरे से मिलती हुई एक तस्वीर पाई गई है. यह तस्वीर यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा मंगल ग्रह पर भेजे गए ऑरबिट यान ने भेजी है.

अंतरिक्ष से भेजे गए चित्रों का अध्ययन करने वाले एक इटैलियन मात्तेओ लांनेओ ने यह सनसनीखेज खुलासा किया है. यहाँ एक चट्टान पर यह प्रतिकृति बनी हुई है. अध्ययन के दौरान उसने पाया कि एक चट्टान पर उभरी आकृति किसी इंसानी चेहरे से मिलती जुलती है. चेहरे पर मूछ, बिना बालों वाला सिर और भौंह उभरी हुई है. मिलान करने पर उसने पाया कि यह भारत के महान नेता महात्मा गाँधी से मिलती हुई आकृति है.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि स्पेस से प्राप्त तस्वीरों में मानवीय आकृति दिखाई पड़ी है. इससे पहले भी 1976 में अमेरिकन वाइकिंग द्वारा भेजी गई मंगल ग्रह की एक तस्वीर में मानवीय चेहरे से मिलती जुलती आकृति देखी गई थी.

गौरतलब है कि मार्स एक्सप्रेस अंतरिक्ष में अपनी आठवीं सालगिरह मन रहा है।

1 टिप्पणी: