शुक्रवार, 24 जून 2011

गुड़गांव में पुलिस की मौजूदगी में हत्यारे को जिंदा जलाया


गुड़गांव। यहां के हयातपुर गांव में सरपंच की हत्या करके भाग रहे शख्स को नाराज गांववालों ने पुलिस की मौजूदगी में जिंदा जला दिया। बृहस्पतिवार को दिनदहाड़े दिल दहला देने वाली इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। गांववालों की पुलिस के साथ भी झड़प हुई। इस दोहरे हत्याकांड के पीछे चुनावी रंजिश और पानी को लेकर हाल ही में हुआ झगड़ा माना जा रहा है। गांव में जबरदस्त तनाव है। गांव के लोगों ने हयातपुर-पटौदी मार्ग पर जाम भी लगा दिया।
घटना के फौरन बाद गुड़गांव के एसीपी सुमेर सिंह का तबादला पुलिस प्रशिक्षण केंद्र रोहतक के लिए कर दिया गया। हरियाणा पुलिस ने मुख्य आरोपी गैंगस्टर राकेश पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। आरोप है कि इसी ने सरपंच की हत्या के लिए सुपारी किलर भेजे थे। गांव के लोगों में इतना गुस्सा था कि उन्होंने मुख्य आरोपी राकेश का घर भी फूंक दिया। बाइक सवार तीन लोग हयातपुर गांव से बाहर सर्विस स्टेशन पर ताश खेल रहे सरपंच राकेश के पास पहुंचे और गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों में से एक को लोगों ने दबोचा और पीटने के बाद पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया। घटना के वक्त 50 पुलिसकर्मी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें