सोमवार, 20 जून 2011

राष्ट्रीय चैनल पर अघोषित पाबंदी, केबल पर किया गया प्रसारण बंद


लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बलात्कार की खबरों को मीडिया में प्रमुखता से दिखाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसी के चलते मायावती सरकार की नज़र एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल पर टेढ़ी हो गई है। चैनल के प्रतिनिधि का आरोप है कि सोमवार को दोपहर से चैनल प्रदेश भर के जिलों में केबल नेटवर्क से अचानक गायब हो गया।
कई दर्शकों ने चैनल दिखाई न देने की शिकायत की तो उन्होंने केबल नेटवर्क से बात की। केबल चलाने वाले कारोबारी दबी जुबान में मान रहे हैं कि ऊपर से दबाव है। हालांकि, चैनल पर पाबंदी के बारे में सरकार की ओर से पुष्टी नहीं की जा रही है। इस बारे में अधिकारी कह रहे है कि केबल पर कोई चैनल नही दिखाई दे रहा है तो इस मामले से उनका कोई लेना देना नही है, यह तकनीकी मामला हो सकता है।
चैनल के प्रतिनिधि ने कहा कि प्रदेश की राजधानी में उनका चैनल पूरी तरह बंद है।  राज्य के दूसरे जिलों में कुछ जगह चल रहा है तो दूसरी कई जगहों पर दिखाई नहीं दे रहा है। हालांकि केबल नेटवर्क के अलावा यह चैनल अन्य दूसरे डीटूएच माध्यमों पर उपलब्ध है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें