बुधवार, 22 जून 2011

रिश्वत के मामले में पटवारी गिरफ्तार




जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने ओसियां के एक पटवारी को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है। ब्यूरो अधिकारी पूरी रात रिश्वत की राशि बरामद करने की कोशिश करती रही, लेकिन नाकाम रही। अब इस पटवारी को रिमांड पर लेकर रिश्वत राशि बरामद की जाएगी।
ओसियां के भावीनगर केसाराम जाट के पिता का निधन होने पर वह कृषि भूमि का म्यूटेशन अपने भाई-बहनों के नाम भराना चाहता था। इस काम के लिए धनारी व चांदरख के पटवारी तेजेंद्रसिंह ने 5 हजार रुपए की मांग की।
ब्यूरो टीम ने शिकायत का सत्यापन कराया तो वह पहली किश्त के रूप में 2 हजार रुपए लेने को तैयार हो गया। ब्यूरो की योजना के अनुसार केसाराम रिश्वत राशि लेकर पटवारी के घर गया।
दो हजार रुपए देने के बाद जब केसाराम ने ब्यूरो टीम को फोन किया तब तक पटवारी तेजेंद्रसिंह वहां से भाग गया। तीन-चार घंटे तलाश करने के बाद वह पकड़ा गया।
बाद में ब्यूरो ने उसके कमरे की भी तलाशी ली, लेकिन रिश्वत राशि नहीं मिली। ब्यूरो टीम उसे गिरफ्तार कर जोधपुर ले आई, अब उसे कोर्ट में पेश कर राशि बरामदगी के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें