बुधवार, 15 जून 2011

बाड़मेर में खुलेगा इंजीनियरिंग कॉलेज शिक्षा क्षेत्र में बनेगा नया माहौल, जमीन चिन्हित करने का काम शुरु


बाड़मेर में खुलेगा इंजीनियरिंग कॉलेज
शिक्षा क्षेत्र में बनेगा नया माहौल, जमीन चिन्हित करने का काम शुरु

बाड़मेर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो सत्र 2012-13 में बाड़मेर में इंजीनियरिंग कॉलेज शुरू हो जाएगा। इसके लिए जोर-शोर से जमीन की तलाश जारी है। उम्मीद जताई जा रही है कि इसी माह 20 तारीख तक इसके लिए जमीन फाइनल हो जाएगी। इसके बाद मॉडल व निर्माण कार्यों को लेकर तैयारियां शुरू होगी।

राज्य में अभी छह जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं है। इन जिलों में कॉलेज खोलने के लिए राज्य सरकार ने दस एकड़ जमीन निशुल्क उपलब्ध कराने की घोषणा की थी,जिसमें से बाड़मेर जिले को भी इसकी मंजूरी मिली है। बाड़मेर की बात करें तो हायर व टेक्निकल एज्यूकेशन में बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है।

ज्यादातर स्टूडेंट को टेक्निकल एज्यूकेशन या हायर एज्यूकेशन के लिए अन्य शहरों में पलायन करना पड़ता है।इस लिहाज से यहां इंजीनयिरिंग कॉलेज खुलने से शिक्षा को लेकर एक नया माहौल बनेगा। वहीं तेल ,लिग्नाइट व पॉवर प्लांट क्षेत्र में स्थानीय इंजीनियरों को मौका मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें