गुरुवार, 23 जून 2011

जरदारी ने शरीफ को कहा "मुल्ला"




जरदारी ने शरीफ को कहा "मुल्ला"
 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और मुख्य विपक्ष दल के नेता नवाज शरीफ के बीच कड़वाहट बढ़ती जा रही है। जरदारी ने शरीफ को निशाने पर लेते हुए कहा है कि शरीफ उनकी पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी करने की काशिश कर रहे हैं लेकिन वे ऎसा होने नहीं देंगे।

पीएमएल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जरदारी ने कहा कि शरीफ मौलवी है जो जिया उल हक के समय की बांटने वाली राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने शरीफ पर आरोप लगाया कि शरीफ पाकिस्तान में अशांति फैलाने वाले तत्वों में भरोसा रखते हैं। उन्होंने कहा कि यह मौलवी साहब हमारे खिलाफ है इनका नाम मौलवी नवाज शरीफ है। मुझे याद है कि वह जिया उल हक की राजनीति को दोहराना चाहते हैं। पीपीपी सरकार पाकिस्तान को सैनिक शासन से बचा रही है जबकि शरीफ इसके खिलाफ है।

गौरतलब है कि ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद से ही पाकिस्तानी सेना में काफी उथल-पुथल मची है। विशेषज्ञ कहते हैं कि सैन्य नेतृत्व को फिलहाल अंदर से काफी चुनौती मिल रही है। खबरें है कि सेनाध्यक्ष जनरल अशफाक कियानी को अपने कंमाडर से काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें