मंगलवार, 28 जून 2011

ठाकरे की संपत्ति जब्त करने का नोटिस

ठाकरे की संपत्ति जब्त करने का नोटिस 
 

पटना। बिहार की एक स्थानीय अदालत ने सोमवार को शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की संपत्ति जब्त करने का नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने पार्टी के मुखपत्र सामना में घृणित टिप्पणी करने व अदालत की अवमानना करने पर यह नोटिस जारी किया है।

आरा जिले के सब डिवीजनल ज्यूडिशिनल मजिस्ट्रेट एस बी एम त्रिपाठी ने एडवोकेट राजेश कुमार सिंह द्वारा ठाकरे के खिलाफ दायर शिकायत पर सुनवाई करते हुए ठाकरे की संपत्ति जब्त करने का नोटिस जारी किया। राजेश ने 7 मार्च 2008 को सेना के मुखपत्र सामना में घृणास्पद टिप्पणी छापने पर ठाकरे के खिलाफ याचिका दायर की थी। राजेश का आरोप है कि ठाकरे की टिप्पणी से बिहार के करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।

कोर्ट ने इस मामले में ठाकरे को अपना पक्ष रखने के लिए समन भेजकर कई बार अदालत में बुलाया लेकिन ठाकरे न तो खुद हाजिर हुए और न ही अपना वकील भेजा। इसके बाद अदालत ने ठाकरे की संपत्ति जब्त करने का नोटिस जारी किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें