बुधवार, 15 जून 2011

'हत्यारे' फुटबॉलर की मिली सजा-ए-मौत




अबू धाबी. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के सर्वोच्च न्यायालय ने तीन वर्ष पुराने हत्या के एक मामले में यूएई की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के पूर्व खिलाड़ी को मौत की सजा सुनाई है।

समाचार पत्र 'द नेशनल' के मुताबिक पूर्व फुटबाल स्टार फयाद जामुआ खामिस ने तीन वर्ष पहले दो अन्य लोगों के साथ मिलकर अपने एक पड़ोसी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी।

अदालत ने इसी मामले में शारजाह इमिराती क्लब के खिलाड़ी मोहम्मद नाजिब और खामिस के भाई मोसेस को भी मौत की सजा दी है। अदालत ने मौत की सजा सुनाने में पांच मिनट से भी कम वक्त लिया।

इन तीन लोगों ने 15 अप्रैल, 2008 को शारजाह की एक पार्किं ग में कहासुनी के बाद एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। 30 वर्षीय खामिस ने यूएई की राष्ट्रीय टीम के लिए 11 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें