बुधवार, 15 जून 2011

बीएसएफ के जवानों ने किया रक्तदान गौरव सैनिक बताएंगे समस्याएं


 बीएसएफ के जवानों ने किया रक्तदान
गौरव सैनिक बताएंगे समस्याएं 


जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल खंगाराराम 28 जून को फलसूंड एवं भंणियाणा क्षेत्रों का भ्रमण कर गौरव सैनिकों, विधवाओं एवं उनके आश्रितों की समस्याएं सुनेंगे एवं उनका निराकरण करेंगे। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी अपने भ्रमण के दौरान स्थानीय बैंकों में संपर्क कर पैंशन संबंधी समस्याओं का निराकरण करने की व्यवस्था करेंगे।
जैसलमेर
रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में सीमा सुरक्षा जैसलमेर (उत्तर) के अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन उपमहानिरीक्षक डॉ. बी.आर. मेघवाल ने किया। इस अवसर पर समादेष्टा क्षेत्रीय मुख्यालय एम.एस. चौहान व 54वीं वाहिनी के समादेष्टा एच.के. झा तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

शिविर में सेक्टर मुख्यालय एवं 54वीं वाहिनी के 18 कार्मिकों एवं एक महिला ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर में स्थानीय जवाहिर अस्पताल के डॉ. दामोदर खत्री एवं उनकी टीम ने सहयोग किया।

रक्तदान के बाद उपमहानिरीक्षक डॉ. बी.आर. मेघवाल ने रक्तदान करने वाली महिला एवं कार्मिकों की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। जिससे किसी को जीवन दान दिया जा सकता है। भविष्य में भी सीमा सुरक्षा बल आवश्यकतानुसार रक्तदान के लिए तैयार है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें