रविवार, 12 जून 2011

ऑस्ट्रेलियाई वेबसाइट में कश्मीर भारत से बाहर

ऑस्ट्रेलियाई वेबसाइट में कश्मीर भारत से बाहर 
 

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया की सरकारी वेबसाइट पर जारी भारत के नक्शे में जॅम्मू कश्मीर और अरूणाचल को भारत से बाहर दर्शाया गया है। इस घटना पर ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समाज के लोगों ने कड़ा विरोध जताया जिसके बाद सरकार ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए वेबसाइट से नक्शा हटा दिया है।

भारतीयों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए नई दिल्ली में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त ने बताया कि ऑस्ट्रेलियन सरकार ने इस मामले पर अपनी गलती मानी है। और गंभीरता से लेते हुए सरकारी वेबसाइट से भारत के उस विवादित नक्शे को हटा दिया है। उच्चायुक्त ने माना सरकरी वेबसाइट पर भारत का गलत नक्शा पेस्ट हो गया था।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के डिपार्टमेंट ऑफ इमिग्रेशन एंड सिटीजनशिप की वेबसाइट पर भारत का ऎसा नक्शा पेस्ट किया गया था जिसमें अरूणाचल प्रदेश व जम्मू कश्मीर को भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से बाहर दर्शाया गया था। इस पर वहां रह रहे भारतीय मूल के लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई थी और अपना विरोध दर्ज कराया था। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें