बुधवार, 8 जून 2011

राजघाट पर पुलिस का कड़ा पहरा, हजारों की भीड़


राजघाट पर पुलिस का कड़ा पहरा, हजारों की भीड़


नई दिल्ली. समाजसेवी अन्ना हजारे ने बड़ी संख्या में जमा हुए समर्थकों के साथ राजघाट पर अपना अनशन शुरु कर रहे हैं। वे पहले राजघाट पर जाकर बापू की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और फिर अनशन पर बैठेंगे। अन्ना हजारे शनिवार और रविवार की दरमियानी रात, बाबा रामदेव के अनशल स्थल लामलीला मैदान पर हुई पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में एक दिन का अनशन कर रहे हैं।

आज सुबह से ही उनके समर्थक वहां जमा होना शुरु हो गए। राजघाट के आसपास बड़ी संख्या में सशस्त्र पुलिस बल तैनात है। दिल्ली के पुलिस कमिश्नर खुद सुबह अनशन स्थल पर पहुंचे और उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। धरने में शामिल होने आ रहे समर्थकों के वाहन अंबेडकर स्टेडियम के पास ही रोक दिए गए, जिससे उन्हें करीब डेढ़ किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। लेकिन इससे समर्थकों का उत्साह कम नहीं हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें