शनिवार, 25 जून 2011

युधाभ्यास की समाप्ति के बावजूद पाकिस्तानी सैनिक राजस्थान की सरहद के सामने डेरा डाले हे.बड़ी तादाद में बंकरो का करा रहे है निर्माण


















युधाभ्यास की समाप्ति के बावजूद पाकिस्तानी सैनिक राजस्थान की सरहद के सामने डेरा डाले हे.बड़ी तादाद में बंकरो का करा रहे है निर्माण

बाड़मेर पश्चिमी सीमावर्ती बाड़मेर जिले से लगाती पाकिस्तानी सरहद पर पाकिस्तानी सेना बद्फी तादाद में बंकरो का निर्माण करा रही हे.पाकिस्तानी सेना का युधाभ्यास एक सप्ताह पूर्ण समाप्त होने के बावजूद पाकिस्तानी सैनिक भारतीय सरहद के निकट डेरा डाले हुए हे,राजस्थान से लगी पाकिस्तानी सीमा की ओर देखने से साफ नजर आता है कि पिछले कुछ दिनों से उस पार सैन्य हलचल बढ़ गई है। वहां रात में रेंजर्स की वर्दी में सैनिक तैनात किए जा रहे हैं। इस रिपोर्ट ने भारतीय खुफिया एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है।
ओसामा बिन लादेन के मारे जाने तथा कराची में हालय बोम विस्फोटो के बाद पाकिस्तानी सेना ने पंजाब, राजस्थान और गुजरात से लगी पाकिस्तानी सीमा के कुछ सेक्टरों में वहां की सेना ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। करीब एक पखवाड़े पहले  पाकिस्तान के गडरा सेक्टर में रात में सैन्य वाहनों की हलचल शुरू हुई थी।पाकिस्तानी सेना स्वर बस्मेर जिले की पाकिस्तान से लगाती सीमओं के सामने बड़ी तादाद में अंतराष्ट्रीय नियमो को धत्ता बता कर बड़ी तादाद में बंकरो का निर्माण किया जा रहा हे ,सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों ने बताया की पाकिस्तानी सेना स्वर भारतीय सरहद पर स्थित सीमा स्तम्भ संख्या ८१४ जिसके सामने पाकिस्तान की गाजी चोकी हे से ले कर पिलर संख्या ८४५/४६ जुम्मे की बस्ती के सामने हर पोस्ट के सामने पाकिस्तानी सेना बंकरो का निर्माण कर रहे है.सूत्रों के अनुसार गत माह मुनाबाव में डी आई जी लेवल की फ्लाग मीटिंग में भी सीमा सुरक्षा बल ने यह मामला पाकिस्तानी रेंजर के सामने उठाया था.मगर पाकिस्तानी रेंजेर अधिकारियो ने कोई प्रत्युतर नहीं दिया .पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सरहद के सामने स्थित जमाल की धानी ,सिहार,जाने का तर ,गोगासर ,तलब का तर ,गडरा सिटी ,छाछरो,मिठ्ठी  जैसे सरहदी इलाको में बड़ी तादाद में बंकरो का निर्माण कराया हे,सुरक्षा एजेंसियों स्वर गृह मंत्रालय भारत सरकार को  इशकी रिपोर्ट भी भेजी है .गडरा थाना अधिकारी लक्ष्मी नारायण केवलिया ने बताया की पाकिस्तान सेना भारतीय सरहद के सामने बड़ी तादाद में बंकरो का निर्माण करा रही है जो राष्ट्रिय सुरक्षा के लिए खतरे का सबब है,नियमित गस्त के दौरान गस्ती दल स्वयं पाकिस्तान सेना की इस नापाक हरकतों को देख रहे हे.उच्चा स्तरीय मामला हे .हम कुच्छ नहीं कर सकते.लगातार दो-तीन दिनों तक रात में पाकिस्तानी सीमा में हो रही इस हलचल पर भारतीय एजेंसियों ने नजर रखी तो पता चला कि रेंजर्स की वर्दी में पाकिस्तानी सैनिकों को तैनात किया जा रहा है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक, आमतौर पर रात में पाकिस्तान में रेंजर्स की संख्या काफी कम रहती है। वहां सीमा पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से उन्हें गश्त में परेशानी आती है। इन दिनों भारी वाहनों की आवाजाही बढ़ने के साथ ही अचानक रेंजर्स की संख्या बढ़ना चिंताजनक है। इसमें पाकिस्तान की विभिन्न ब्रिगेड के फौजी शामिल हैं। सीमा पर कुछ चयनित सेक्टरों के पास ही रेंजर्स की वर्दी में फौजियों की तैनाती सामरिक दृष्टि से भारत के लिए चिंताजनक है। इसका कारण है कि गडरा सेक्टर राज्य के पश्चिम में सीमावर्ती बाड़मेर जिले के पास है। पाकिस्तान के साथ युद्ध के दौरान इन्हीं सेक्टरों से पाक सेना ने मोर्चा खोला था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें