सोमवार, 13 जून 2011

पर्यावरण बचाने के लिए न्यूड होकर निकल पड़े लोग


लंदन. पर्यावरण को बचाने के लिए वैसे तो सारी दुनिया में प्रयास हो रहे हैं लेकिन यहां जिस ढंग से इसे बचाने का प्रयास किया गया वो अपने आप में निराला है.
गत शनिवार को लगभग २०० से ज्यादा न्यूड साकिल सवार लोगों ने पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता लाने और उन्हें साइकिल की सवारी के लिए प्रेरित करने के लिए 'वर्ल्ड नैकेड बाइक राइड डे' का आयोजन किया.
इस इवेंट को आयोजित करने वाले डंकन ब्लिंकोर्न ने कहा कि " साइकिल और नेकेड बॉडी से किसी को भी कोई नुकसान नहीं होता जबकि गाड़ियों के इस्तेमाल से हर साल अकेले लंदन में ही हजारों लोगों की जान जाती है और इससे निकलने वाला धुंआ लगातार हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा है."
इन न्यूड साइकिल सवार लोगों ने अपने शरीर और हेलमेट पर स्लोगन लिख रखे थे. परेड का आयोजन लंदन के अलावा अमेरिका, स्पेन, चिली, मैक्सिको और कनाडा में भी किया गया.
गौरतलब है कि इस'वर्ल्ड नैकेड बाइक राइड डे' का पहली बार आयोजन २००१ में स्पेन में किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें