रविवार, 5 जून 2011

रामदेव ने कहा कि वह दिल्ली के पास अनशन करेंगे

रामदेव ने कहा कि वह दिल्ली के पास अनशन करेंगे
नई दिल्ली. भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे बाबा रामदेव ने एक बार फिर दिल्ली लौटने का मन बना चुके हैं। लेकिन इस बार यह अनशन न तो रामलीला मैदान में होगा और न जंतर-मंतर में। इस बार बाबा ने एनसीआर को चुना है। रामदेव ने कहा कि वह दिल्ली के पास अनशन करेंगे। जगह का खुलासा रात में नौ बजे किया जाएगा। रामदेव ने साफ शब्दों में कहा है कि वह सरकार को सस्ते में नहीं छोड़ेंगे। मंत्रियों पर अटैक करते हुए उन्होंने कहा कि जो मंत्री मुझ पर आरोप लगा रहे हैं, उनका नार्को टेस्ट होना चाहिए। बाबा ने पुलिसिया कहर पर बोलते हुए कहा कि लाठीचार्ज में कई महिलाओं को गंभीर चोट आई हैं। उनके सचिव का भी पैर टूट गया है। जबकि एक महिला को लकवा मार गया।  बाबा रामदेव ने हरिद्वार में अपने मुख्यालय पतंजलि आश्रम में आज एक पत्रकार वार्ता में कहा कि शनिवार और रविवार की रात उनके जीवन की काली रात थी। रामलीला मैदान पर उनकी हत्या की साजिश रची गई थी और यहां तक कि पुलिस ने एक बार उनके गले में फंदा भी डाल दिया था। उन्होंने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी पर सीधा निशाना साधा और कहा कि पूरी कार्रवाई उन्हीं के निर्देश पर हुई है। बाबा ने कहा कि यदि उनकी जान को कुछ होता है तो इसके लिए पूरी तरह से कांग्रेस और सोनिया गांधी जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि आज का दिन वे काला दिवस के रूप में मना रहे हैं और रामलीला मैदान से शुरु हुआ, उनका अनशन जारी रहेगा।

वे आज दिल्ली से विशेष विमान से देहरादून पहुंचे और वहां से वे हरिद्वार स्थित अपने पतंजलि आश्रम पहुंचे। वे पूरी तरह सफेद कपड़ों में हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें