बुधवार, 1 जून 2011

हिन्दुस्तान जिंक संयंत्र में श्रमिक की मौत

हिन्दुस्तान जिंक संयंत्र में श्रमिक की मौत
 

चितौड़गढ़। वेदांता समूह के नियंत्रण वाले हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड संयंत्र में बुधवार को यहां लोहे की प्लेट के नीचे दबने से एक श्रमिक की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार श्रमिक सुबह के समय ट्रक से हाईड्रो क्रेन के जरिए लोहे की प्लेटें उतार रहे थे कि हुक से एक प्लेटें खिसक गई जिसके नीचे दबने से ग्राम झाडोली निवासी भगवती लाल जाट की मौके पर ही मौत हो गई। आनन-फानन में जिंक प्रबंधन शव को यहां राजकीय चिकित्सालय में आया।

गौरतलब है कि इस संयंत्र के निजी हाथों में जाने के बाद से अब तक एक महिला इंजीनियर सहित नौ कामगारों की मौत हो चुकी है। उधर, कांग्रेसी नेता राधेश्याम उर्फ मुन्ना वैष्णव तथा अन्य ने श्रमिक के परिजनों को मुआवजा और नौकरी देने की मांग को लेकर पुढोली स्थित जिंक संयंत्र के बाहर हंगामा शुरू कर दिया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज चौधरी के नेतृत्व में पहुंचे पुलिस बल ने पहले प्रदर्शनकारियों को समझाया और उनके नहीं मानने पर लाठियां फटकार कर सभी को तितर बितर कर दिया। इधर जिंक प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को अस्पताल बुलवाकर उन्हें बीस लाख रूपए की मुआवजा राशि का चैक दे दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें