मंगलवार, 7 जून 2011

दो करोड़ की ठगी करने वाले ठग दंपती को पकड़ा


दो करोड़ की ठगी करने वाले ठग दंपती को पकड़ा


जयपुर। जौहरी बाजार के जौहरियों को हीरे खरीदने के नाम पर ठगने वाले ठग दंपती को अशोक नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को दिल्ली में दबोच लिया। पुलिस इन्हें जयपुर ले आई। आरोपी के पास से पुलिस ने आठ लाख रुपए बरामद कर लिए है।
अशोक नगर एसीपी प्रदीप रिणवां ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कृष्ण जांगिड़ तथा पत्नी काजल जांगिड़ हिसार के रहने वाले है। दोनों आरोपियों ने 22 मई को जौहरी बाजार के दो जौहरियों के पास डायमंड तथा रत्न जडित ज्वैलरी पसंद कर माल की डिलेवरी के लिए सी स्कीम स्थित फ्लैट पर बुलाया तथा चकमा देकर फरार हो गए। ठग दंपति के दिल्ली में होने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस टीम ने दंपति को दिल्ली में दबोच लिया।
आरोपी कृष्ण और काजल को तस्करी के मामले में दस साल की सजा हो चुकी है। चार साल सजा काटने के बाद पैरोल पर रिहा हुआ था। इसके बाद बेल जंप कर गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने दिल्ली, हिसार, चंडीगढ़, आगरा में इस तरह से ठगी की वारदात कर चुका है। जयपुर में जौहरियों से ठगे ज्वैलरी को आरोपी ने दिल्ली में एक ज्वैलर के यहां पर रख दिया था। जिसे बरामद करने के लिए पुलिस टीम दिल्ली भेजी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें