बुधवार, 15 जून 2011

रिश्वतखोर एएसआई के खिलाफ चार्जशीट पेश


पहले किया झूठा मुकदमा, फिर ली 2000 रुपए रिश्वत।

जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार को पीपाड़ शहर पुलिस थाने के रिश्वतखोर एएसआई के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है। इस एएसआई ने एक वाहन जब्त कर मुकदमा दर्ज किया और उसमें कार्रवाई करने की धमकी देकर 2 हजार रुपए की रिश्वत ली थी।

ब्यूरो के डीआईजी संजीब कुमार नार्जारी ने बताया कि पीपाड़ की सुभाष कॉलोनी निवासी श्यामसिंह ने 22 फरवरी 10 को एक शिकायत की थी। उसमें बताया कि कुछ माह पहले उसने हरलाल जाट से लोडिंग टैक्सी खरीदी थी। पीपाड़ थाने के एएसआई मूलसिंह ने हरलाल के साथ मिल कर यह टैक्सी जब्त कर ली और श्यामसिंह के खिलाफ झूठा मुकदमा भी दर्ज कर लिया।

इस मुकदमे में कार्रवाई करने की धमकी देते हुए एएसआई ने श्यामसिंह से 2 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। ब्यूरो टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया तो वह सही निकली। इस पर ब्यूरो टीम ने एएसआई मूलसिंह को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेने का आरोपी बना कर प्रकरण दर्ज कर लिया। करीब डेढ़ साल में जांच पूरी की हुई जिसमें एएसआई को रिश्वत लेने का दोषी मानते हुए बुधवार को सेशन कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें