मंगलवार, 7 जून 2011

रोडेवेज का प्रबंधक पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार


रोडेवेज का प्रबंधक पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार


जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मंगलवार को डीलक्स आगार के प्रबंधक प्रशासन गोपाल लाल वर्मा को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। दोपहर बाद हुई ट्रैप की कार्रवाई के बाद गोपाल को एसीबी की टीम बनीपार्क थाने ले गई। जहां पर ट्रैप कार्रवाई जारी थी।

एसीबी प्रवक्ता रेणू जुनेजा ने बताया कि इस संबंध में महावीर प्रसाद ने एसीबी में शिकायत की थी कि मोटर दुर्घटना दावा के एक मामले में गोपाल लाल वर्मा राशि कम करने की एवज में दस हजार रुपए मांग रहा है। जिनमें पांच हजार रुपए वह ले चुके तथा शेष पांच हजार रुपए नहीं देने पर मामला अटकाने की बात कह रहा है।
एसीबी ने मामले का सत्यापन किया तो सही निकला। जिस पर मंगलवार को पानीपेच के पास स्थित डीलक्स आगार में महावीर प्रसाद रिश्वत के पांच हजार रुपए लेकर गया तथा गोपाल को रिश्वत की राशि दे दी। इस दौरान एसीबी ने आरोपी को दबोच लिया तथा रिश्वत के पांच हजार रुपए बरामद कर लिए। बाद में प्रबंधक प्रशासन गोपाल लाल को एसीबी की टीम बनीपार्क थाने ले आई। जहां कार्रवाई की जा रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें