सोमवार, 6 जून 2011

जोधपुर: रिश्वत लेते पकड़ा गया सीएमओ


तबादला निरस्त कराने की एवज में मांगी थी पांच हजार रिश्वत, -कार्यालय में रिश्वत लेते एसीबी ने दबोचा

जोधपुर। एसीबी ने जालोर जिले के रानीवाड़ा खंड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आत्माराम चौहान को सोमवार को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

एसीबी के डीआईजी संजीब कुमार नार्जारी ने बताया कि झुंझुनूं जिले के खेतड़ी तहसील के नागलिया दूधवा निवासी महेशकुमार यादव की पत्नी ममता यहां रानीवाड़ा खंड के कोटड़ा उपस्वास्थ्य केन्द्र में एएनएम पद पर कार्यरत है।

मातृत्व अवकाश पर गई ममता ने पिछले माह ही फिर से ड्यूटी ज्वॉइन की थी। उसका आरोप है चौहान ने ममता का तबादला कहीं और कराने की धमकी देकर उससे 4 हजार रुपए रिश्वत मांगे और निवेदन करने पर मामला 2500 रुपए में बन गई।

इसके बावजूद सीएमओ ने इस माह ममता का तबादला जालेरा कर दिया। चौहान ने स्थानांतरण निरस्त कराने की एवज में 19 हजार रुपए मांगे। लेकिन मामला पांच हजार रुपए में पट गया।

गोपनीय सत्यापन में करवाए जाने पर चौहान ने पांच हजार रुपए की घूस मांगी। परिवादी की शिकायत पर एसीबी की टोली ने सोमवार को सीएमओ कार्यालय में पांच हजार रुपए की घूस लेते चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें