शनिवार, 18 जून 2011

डेढ़ क्ंिवटल पॉलीथिन जब्त


डेढ़ क्ंिवटल पॉलीथिन जब्त
 
सरूपगंज  उपखंड अधिकारी पिंडवाड़ा के नेतृत्व में शुक्रवार को नगर में पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान दुकानदारों समेत विभिन्न जगहों पर कार्रवाई कर करीब 150 किलो प्लास्टिक जब्त कर नष्ट किया गया। शुक्रवार को पिंडवाड़ा उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में तीन अलग-अलग दल बनाए गए।इसमें पिंडवाड़ा तहसीलदार राजेंद्र सिंह चांदावत, उप तहसीलदार भावरी मोहम्मद इकबाल, विकास अधिकारी पिंडवाड़ा, भू-अभिलेख निरीक्षक, पटवारी, सचिव, सहायक सचिव को शामिल कर नगर में प्रतिबंध के बावजूद पॉलीथिन का उपयोग करने के खिलाफ अभियान चलाकर तीन होलसेल व्यापारियों, दुकानदारों, हाथ ठेलों, सब्जी विक्रेताओं सहित विभिन्न जगहों पर तलाशी लेकर पॉलीथिन की थैलियां जब्त की गईं। यह कार्रवाई नगर के मुख्य बाजार, बस स्टैंड, फाटकावा, पटेल गली, सदर बाजार, झंडा गली समेत सभी जगहों व दुकानों की तलाशी लेकर करीब 150 किलो प्लास्टिक की थैलियां जब्त की गईं।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें