मंगलवार, 28 जून 2011

छात्रा से अस्मत मांगने वाले को हुई जेल

छात्रा से अस्मत मांगने वाले को हुई जेल 
 

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक अदालत ने पास करवाने के लिये नìसग छात्रा से अस्मत मांगने वाले जनरल नìसग एण्ड मिडवायफरी कोर्स ट्रेनिंग सेंटर के कार्यवाहक प्राचार्य त्रिलोचन त्रिपाठी को मंगलवार को पन्द्रह दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। त्रिपाठी को सोमवार को सीकर से गिरफ्तार कर यहां भ्रष्टाचार निरोधक अदालत में पेश किया गया था।

सीकर के कल्याण अस्पताल स्थिति ट्रेनिंग सेंटर के त्रिपाठी के खिलाफ नìसग छात्रा ने परीक्षा में पास कराने के लिए अस्मत मांगने की शिकायत की थी। प्राचार्य ने उक्त छात्रा से उसकी साथी छात्राओं के अंक बढ़वाने के लिए भी पैसे मांगे। इस पर परिवादी छात्रा ने अपनी दो साथी छात्राओं को पास करवाने के लिए ट्रेनिंग सेंटर में ही प्राचार्य को चार हजार रूपए देने का प्रयास किय लेकिन उसने कक्षा समाप्त होने के बाद कल्याण सर्किल पर मिलने के लिए कहा। जब छात्रा कल्याण सर्किल पहुंची तब प्राचार्य उसे विजय विहार कॉलोनी के मकान में ले गया जहां ब्यूरो के दल ने प्राचार्य को गिरफ्तार कर लिया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें