बुधवार, 22 जून 2011

ग्रेनाइट खनन के धमाकों से दहशत!
















ग्रेनाइट खनन के धमाकों से दहशत!

देवड़ा के आक्रोशित ग्रामीणों ने समदड़ी-सिवाना मार्ग पर लगाया जाम, विस्फोट से पत्थर उछलकर घरों में गिरे

समदड़ी ग्रेनाइट पत्थर की खदानों में विस्फोट से दहशत का माहौल है। देवड़ा गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार प्रात: समदड़ी-सिवाना मार्ग पर एक घंटे तक जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों से समझाइश कर जाम खुलवाया।

मंगलवार प्रात: देवड़ा स्थित राइकों का वास के सड़क किनारे स्थित माइंस में विस्फोट के दौरान पत्थर उछलकर जोगियों व राइकों के घरों में गिर गए। जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया।लोग अपने घरों से दौड़कर बाहर आ गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे।लोगों ने इस संबंध में प्रशासन को भी फोन से अवगत करवाया। विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों ने सड़क पर पत्थर डालकर जाम लगा दिया।ग्रामीणों की ओर से समदड़ी-सिवाना मार्ग पर जाम लगाने के कारण मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस थाना समदड़ी के मुंशी तामलाराम व नायब तहसीलदार शंकरराम गर्गमौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों से समझाइश करने के साथ मौका मुआयना भी किया।अधिकारियों ने खदानों पर कार्यरत मशीनरी को भी जब्त किया।देवड़ा के वाशिंदों ने बताया कि गांव में बनी खदानों में विस्फोट के दौरान अक्सर पत्थर उछलकर घरों पर गिरते हैं जिसके कारण हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।उन्होंने प्रशासन से खदानों में विस्फोट बंद करवाने की मांग की।प्रशासन की ओर से खान मालिकों के खिलाफउचित कार्रवाईकरने का आश्वासन दिए जाने के बाद ग्रामीणों की ओर से जाम खोला गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें