सोमवार, 20 जून 2011

केयर्न-वेदांता सौदे पर इसी सप्ताह विचार कर सकती है सीसीईए

नई दिल्ली।। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति बहुचर्चित केयर्न-वेदांता सौदे पर इसी सप्ताह विचार कर सकती है। केयर्न एनर्जी ने अपनी भारतीय सब्सिडियरी केयर्न इंडिया में बहुमत हिस्सेदारी 9.4 अरब डॉलर में वेदांता रिसोर्सेज को बेचने का सौदा किया है।

पेट्रोलियम मंत्री एस जयपाल रेड्डी ने कहा है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता वाली सीसीईए की बैठक इसी सप्ताह हो सकती है, जिसमें इस सौदे को मंजूरी देने के लिए मंत्री समूह की सिफारिशों पर विचार होगा। उन्होंने कहा, 'मेरी कोशिश रहेगी कि इसे इसी सप्ताह कैबिनेट में ले जाया जाए।' उन्होंने कहा कि सीसीईए के लिए एजेंडा कैबिनेट सचिवालय तय करता है। वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी की अध्यक्षता वाले मंत्री समूह ने 27 अगस्त को सुझाव दिया था कि सरकार इस सौदे को तभी मंजूरी दे, जब केयर्न या उसकी उत्तराधिकारी कंपनी राजस्थान तेल क्षेत्रों के लिए रॉयल्टी के एक हिस्से का बोझ उठाने को तैयार हो जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें