सोमवार, 27 जून 2011

अंजलि जोसेफ की किताब को दो पुरस्कार

अंजलि जोसेफ की किताब को दो पुरस्कार 
 




लंदन। मुंबई में जन्मी लेखिका अंजलि जोसेफ को उनके पहले उपन्यास "सरस्वती पार्क" के लिए साहित्य के क्षेत्र के दो शीर्ष पुरस्कारों बेट्टी ट्रैस्क अवार्ड और डेसमंड एलियट प्राइज से नवाजा गया है। दोनों पुरस्कार के तहत 10,000 पाउंड की नगद राशि दी जाती है।

बेट्टी ट्रैस्क अवार्ड उपन्यास लेखन की शुरूआत करने वाले उस शख्स को दिया जाता है जिसकी उम्र 35 वर्ष से कम हो।

डेसमंड इलियट प्राइज भी बेहतरीन उपन्यास को दिया जाने वाला वार्षिक पुरस्कार है। डेसमंड इलियट प्राइज के निर्णायक मंडल के अध्यक्ष एडवर्ड स्टोयूर्टन ने अंजलि की तारीफ की है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें