गुरुवार, 16 जून 2011

बच्चे पैदा करो, घर मुफ्त पाओ

बच्चे पैदा करो, घर मुफ्त पाओ 
 

मॉस्को। रूस में तेजी से घट रही जनसंख्या ने मेदवेदेव सरकार को चिंता में डाल कर रखा है। इस समस्या से छुटकारा पाने और रूस की यंग जनरेशन को परिवार बढ़ाने को लेकर प्रोत्साहित करने के लिए रूस सरकार ने एक अनोखा उपाय निकाला है। अब रूस में उन दंपत्तियों को मुफ्त में जमीन दी जाएगा, जिनके तीन या तीन से अधिक बच्चे होंगे। 

प्रधानमंत्री दिमित्रि मेदवेदेव ने गुरूवार को देश के जमीन संबंधी कानून में संशोधन पर हस्ताक्षर किए हैं। सरकार की ओर से जारी एक बयान के अनुसार "जिन नागरिकों को तीन या तीन से अधिक बच्चे होंगे उन्हें सरकार की ओर से जमीन का टुकड़ा फ्री में दिया जाएगा।" सरकार ने स्पष्ट किया कि इस जमीन का इस्तेमाल सिर्फ घर बनाने में ही किया जा सकेगा। मेदवेदेव ने कहा है कि रूस में जनसंख्या वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। 

गौरतलब है कि रूस में जनसंख्या में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। 1990 के दशक में रूस की कुल जनसंख्या लगभग 14.8 करोड़ थी, जो अब घटकर महज 14.3 करोड़ रह गई है। एक अनुमान के मुताबिक 2050 तक रूस की जनसंख्या घटकर सिर्फ 11.1 करोड़ रहने की आशंका है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें