मंगलवार, 21 जून 2011

भारतीय राजनयिक पर यौन शोषण का केस

भारतीय राजनयिक पर यौन शोषण का केस 
 

न्यूयॉर्क। इंडियन काउंसल जनरल प्रभू दयाल पर पूर्व नौकारानी ने अत्याचार और यौन शोषण का आरोप लगाया है। दयाल की पूर्व नौकरानी संतोष भारद्वाज ने उनके खिलाफ अत्याचार और उचित मेहनताना न दिए जाने की शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि दयाल ने इन आरोपों को बकवास और झूठा करार दिया है।

सूत्रों के मुताबिक भारद्वाज ने इस मामले में दयाल, उनकी पत्नी और बेटी के खिलाफ सोमवार को शिकायत दर्ज कराई है। याचिका में उसके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। उसने कहा कि दयाल ने उससे ज्यादा पैसे लेने के लिए मैसेज करने को कहा था। बकौल भारद्वाज उसे एक दिन काम के 300 डॉलर दिए जाने और ओवरटाइम देने की बात कहकर यहां लाया गया था। लेकिन उसके उलट उसे एक डॉलर प्रति घंटा दिया गया और उसका पासपोर्ट भी छीन लिया गया।

उधर दयाल ने भारद्वाज के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि भारद्वाज के साथ दुर्रव्यवहार नहीं किया गया। उसे घर में सारी सुविधाएं दी गई थीं। उसके कमरे में टीवी और फोन भी दिया गया था। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें