शनिवार, 4 जून 2011

रामदेव ने कहा अब जिंदगी में सिब्बल से बात नहीं करेंगे


 अब जिंदगी में सिब्बल से बात नहीं करेंगेरामदेव


नई दिल्ली. केंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्री कपिल सिब्बल की ओर से बाबा रामदेव की पोल खोलने के बाद अब रामेदव ने कहा कि वह जिंदगी में कभी भी सिब्बल से बात नहीं करेंगे।

कांग्रेस की ओर हुए ताजा हमले से बाबा रामदेव काफी गुस्से में हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो किया है, वह किसी विश्वासघात से कम नहीं है।

गौरतलब है कि कपिल सिब्बल ने बाबा रामदेव के एक सहमति पत्र दिखाते हुए कहा कि बाबा ने कल ही चार जून को अनशन तोड़ने का लिखित सहमति पत्र दिया था। इसमें कथित तौर पर बाबा ने चार तारीख से लेकर छह तारीख तक अनशन नहीं सिर्फ तप करने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन बाबा को कुछ गलतफहमी हो गई थी। 


घटना क्रम:
6.50 मिनट पर बाबा बोले सरकार मान गई।
7.00 बजे सरकार ने कहा बाबा की मांगे मान ली गई हैं।
7.15 मिनट पर कपिल सिब्बल ने बाबा की वह चिट्ठी दिखा दी जिस पर बाबा के हस्ताक्षर थे।
7..30 मिनट पर बाबा चिट्ठी दिखाने से नाराज हो गए।
7.45 मिनट पर बाबा ने सफाई दी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें