बुधवार, 8 जून 2011

बाबा रामदेव की सेहत बिगड़ी

बाबा रामदेव की सेहत बिगड़ी 
 

हरिद्वार। भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कानून बनाने और काले धन को राष्ट्रीय संपत्ति घोषित कर उसे भारत लाए जाने की मांग पर पिछले पांच दिनों से अनशन पर बैठे योग गुरू बाबा रामदेव की सेहत पर अनशन का असर पड़ा है। हरिद्वार में बाबा रामदेव की सेहत का मुआयना करने आए डॉक्टरों के अनुसार योग गुरू का वजन साढ़े पांच किलो तक घट गया है। इसके साथ ही उनका ब्लड प्रेशर भी "लो" (कम) हो गया है।

सूत्रों ने बताया कि बाबा की सेहत से चिंतित डॉक्टरों ने उन्हें अनशन खत्म करने की सलाह दी है। डॉक्टरों का कहना है कि यदि उन्होंने अनशन नहीं तोड़ा तो उनका स्वास्थ्य और भी गिर सकता है। उल्लेखनीय है कि बाबा रामदेव ने 4 जून को दिल्ली के रामलीला मैदान में अनशन शुरू किया था। लेकिन 4-5 जून की रात अनशन पर बैठे समर्थकों और खुद बाबा पर पुलिस की बर्बर कार्रवाई के बाद बाबा रामदेव दिल्ली से हरिद्वार आ गए थे और उन्होंने यहां पर पातंजलि योगपीठ आश्रम में अपना अनशन जारी रखा। इस बीच बाबा रामदेव ने कहा है कि वो अनशन नहीं तोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वो एक योगी हैं और अभी कुछ दिन और बिना कुछ खाए-पीए रह सकते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें