रविवार, 5 जून 2011

बाबा रामदेव के समर्थन में बीजेपी का सत्याग्रह

बाबा रामदेव के समर्थन में बीजेपी का सत्याग्रह 



लखनऊ।। बीजेपी ने आरोप लगाया कि यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इशारे पर बाबा रामदेव के खिलाफ आधी रात में फासीवादी कार्रवाई की गई। इसके खिलाफ रविवार शाम सात बजे से दिल्ली के राजघाट में पार्टी 24 घंटे का सत्याग्रह करेगी। पार्टी ने इस घटना के लिए प्रधानमंत्री और सोनिया से देश से माफी मांगने को कहा।

सत्याग्रह में पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, अध्यक्ष नितिन गडकरी और लोकसभा व राज्यसभा में विपक्ष के नेता सुषमा स्वराज, अरुण जेटली के अलावा राजनाथ सिंह आदि वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि शनिवार को बाबा रामदेव के खिलाफ की गई कार्रवाई इमर्जेंसी के दिनों की याद दिलाती है। पार्टी अध्यक्ष ने कहा, यह लोकतंत्र को कलंकित करने वाली घटना है जिसे सोनिया गांधीऔर मनमोहन सिंह के इशारे पर अंजाम दिया गया। पुलिस और आरएएफ ने लोकतांत्रिक तरीके से अनशन कर रहे निहत्थे लोगों पर अत्याचार किया जो दुखद है। 

उन्होंने कहा, मैं बीजेपी की ओर से यूपीए सरकार, प्रधानमंत्री और सोनिया की तीव्र भर्त्सना करता हूं। 

राजघाट पर सत्याग्रह शुरू करने से पहले शाम पांच बजे दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक भी होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें