शनिवार, 25 जून 2011

न्यूयार्क में समलैंगिक विवाह को मान्यता




न्यूयार्क में समलैंगिक विवाह को मान्यता 
 

न्यूयार्क । अमरीका के न्यूयार्क में भी समलैंगिक विवाह को मान्यता मिल गई है और इसके साथ ही यह समलैंगिक विवाह को मान्यता देने वाला अमरीका का छठा राज्य बन गया है।

अमरीका का में एक के बाद दूसरे राज्य में इस कानून को लागू करना 2012 में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव तथा कांग्रेस के चुनाव से पहले बडा सामाजिक मुद्दा बन रहा है और इस कानून को स्वीकार करने की मांग लगातार फैलती ही जा रही है। देश के 50 में से छह राज्यों में यह कानून लागू हो चुका है और कुछ अन्य राज्यों का भी इस दिशा में सकारात्मक रूख है। लेकिन 39 राज्य इस कानून के खिलाफ हैं और वहां समलैंगिक विवाह पूरी तरह प्रतिबंधित है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें