शनिवार, 18 जून 2011

तानों से परेशान महिला 7 बेटियों के साथ नहर में कूदी




लखनऊ।। बेटा पैदा नहीं होने के कारण पति द्वारा लगातार दिए जाने वाले तानों से परेशान होकर यूपी के बाराबंकी में एक महिला ने 7 बेटियों के साथ नहर में छलांग लगा दी। महिला और उसकी 6 बेटियों को तो बचा लिया गया है, लेकिन एक अब तक लापता है।

बाराबंकी जिले के जहांगीराबाद इलाके में शनिवार को सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला अपने 7 बच्चियों के साथ नहर में छलांग लगा दी। महिला को बच्चियों के साथ नहर में कूदते ही आसपास लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन लोग भी नहर में कूद पड़े और महिला एवं उसके 6 बच्चियों को नहर से जिंदा निकाल लिया, जबकि एक बच्ची लापता बताई जा रही है।

पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता के मुताबिक, उस महिला का पति महिला को अक्सर लड़का न होने का ताना देता था और लगातार परेशान कर रहा था। इसी से परेशान होकर महिला ने इतना बड़ा कदम उठा लिया।

नहर से निकाले जाने के बाद बेहोश महिला एवं 6 बच्चियों को बाराबंकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस नहर में डूबी महिला की एक बच्ची की तलाश कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें