रविवार, 19 जून 2011

सेक्स स्कैण्डल में 6 और निलंबित

जबलपुर. मेडिकल कॉलेज के बहुचर्चित सेक्स स्कैण्डल की जांच कर रही हाई पावर जांच कमेटी के द्वारा जो रिपोर्ट दी गई थी, उसमें जिन लोगों के नाम शामिल थे, उनको निलंबित करने के आदेश मप्र शासन द्वारा जारी कर दिये गये हैं।

उक्त रिपोर्ट कमेटी अध्यक्ष प्रो. एडीएन बाजपेयी ने राज्य शासन के पास भेजी थी। इसका अनुमोदन रादुविवि कार्यपरिषद ने भी कर दिया है। कमेटी की उक्त रिपोर्ट में दोषी पाये गये डॉ. डीके पांडे तकनीकी सहायक सह समन्वयक गोपनीय (भौतिक शास्त्र विभाग), डॉ. डीपी पिंजे तकनीकी सहायक ग्रंथालय गणनाकार गोपनीय, डॉ. राजेन्द्र दुबे तकनीकी सहायक भौतिक शास्त्र विभाग गणनाकार गोपनीय, विजय सेमुअल, विनोद दुबे व विजय मिश्रा चपरासी गोपनीय के निलंबन आदेश शनिवार को जारी कर दिये गये हैं।

आईएफएस श्रीवास्तव करेंगे विभागीय जांच- उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि प्रो. बाजपेयी जांच कमेटी एवं पुलिस द्वारा की गई जांच के आधार पर उक्त मामले में निलंबित अधिकारी व कर्मचारियों की विभागीय जांच सेवानिवृत्त आईएफएस गोवर्धन लाल श्रीवास्तव से कराये जाने के आदेश कार्य परिषद ने दिये हैं।

श्री श्रीवास्तव प्रो.एसएस राणा परीक्षा नियंत्रक, उप कुलसचिव रवीन्द्र सिंह काकोड़िया गोपनीय, डॉ. डीएन शुक्ला उप समन्वयक गोपनीय प्रवाचक दर्शन शास्त्र विभाग, जयदीप पाण्डे, उच्च वर्गीय लिपिक गोपनीय, प्रदीप शुक्ला यूडीसी-2 स्थापना विभाग, मुद्रिका प्रसाद तिवारी प्रयोगशाला सहायक भौतिक शास्त्र विभाग गोपनीय विभाग के बंडल पहुंचाने वाले निलंबित कर्मियों तथा राजू खान द्वारा बनाये गये रिसर्च स्कॉलर भवन के आरोपों की विभागीय जांच करेंगे।

राज्य शासन द्वारा गठित जांच कमेटी की अनुशंसाएं राज्य भवन से रादुविवि भेजी गई थीं, जिसमें कार्यपरिषद के अनुमोदन के बाद उक्त 6 आरोपियों को निलंबित कर दिया गया है।

डॉ.एबी राव,प्रभारी कुलसचिव,रादुविवि

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें