शनिवार, 4 जून 2011

6 अरब 27 करोड़ रु. में बिकेगी वर्ल्ड की सबसे पुरानी शैंपेन

6 अरब 27 करोड़ रु. में बिकेगी वर्ल्ड की सबसे पुरानी शैंपेन

Bottle Of Champagne Clip Art
वाशिंगटन. दुनिया की सबसे पुरानी शैंपेन के 140 मिलियन डॉलर यानी करीब 6 अरब 27 करोड़ रुपए में नीलाम होने की उम्मीद है। यह बोतल 170 साल से समुद्र में पड़ी थी। इसकी नीलामी फिनलैंड के मैरीएम में होने वाली एक नीलामी में होगी।
शैंपेन हाउस वीयूव क्लिककोट के अध्यक्ष स्टीफन बेशीएरा ने कहा, यह एक ऐतिहासिक घटना है। हमें यह बोतल एक क्षतिग्रस्त जहाज के मलबे से मिली। जहाज के मलबे से हमें 145 शैंपेन की बोतलें मिली थीं।
इसके बाद हमारे विशेषज्ञों ने इस बोतल के सबसे पुरानी शैंपेन बोतल होने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि इस बोतल की नीलामी न्यूयॉर्क आधारित वाइन स्पैशलिस्ट आकर मेरैल और कोंडिट करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें