रविवार, 12 जून 2011

पुलिस कार्यवाही से पहले ट्रक छोड़ भागे चालक एवं खलासी विभिन्न ब्राड की 521 कार्टून पंजाब निर्मित अवैध शराब जब्त


लाखों रूपये की अवैध शराब बरामद
पुलिस कार्यवाही से पहले ट्रक छोड़ भागे चालक एवं खलासी
विभिन्न ब्राड की 521 कार्टून पंजाब निर्मित अवैध शराब जब्त

बाड़मेर। 
जिले के शिव थानान्तर्गत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर शिव पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पंजाब से आ रहे एक ट्रक को रूकवाकर उसमें से लाखों रूपये की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। जबकि पुलिस कार्यवाही से पूर्व ही आरोपी ट्रक चालक एवं खलासी भागने में सफल हो गए। फिलहाल पुलिस ने अवैध शराब बरामद कर ट्रक को जब्त कर लिया हैं। 
पुलिस के मुताबिक मुखबिर की से मिली सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में रविवार सुबह 9.30 बजे पंजाब से गुजरात की ओर जा रहे एक ट्रक टैंकर नंबर आर.जे.-04, जी.ए.-1091 को रूकने का ईशारा करने पर टैंकर चालक ने टैंकर को नाकाबंदी तोड़कर भगा दिया जिसका पुलिस ने पीछा किया और आधा किमी. दूर जाने के बाद ट्रक चालक एवं खलासी ट्रक छोड़कर ट्रक के पीछे आए एक गाड़ी मंे बैठकर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने ट्रक के पास पहुंचकर ट्रक की तलाशी ली तो उसमें पंजाब निर्मित बिना लाईसेंस की अवैध अंग्रेजी शराब के 521 कार्टून विभिन्न ब्राड के बरामद किए गए। इसमें 100 कार्टून क्रेजी रोमियों पव्वे के, 100 कार्टून ब्ल्यूमून पव्वे के, 82 कार्टून ब्लयूमून बोतलो के, 87 कार्टून चाईस विस्की के, 79 कार्टून बैगपाईपर पव्वों के एवं 73 कार्टून बैगपाईपर के थे। बरामद की गई शराब की कीमत बाजार में करीब 10 लाख रूपये की मानी जा रही हैं। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जब्त कर शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें