रविवार, 26 जून 2011

पंजाब में अवैध लिंग जांच का पर्दाफाश करने के लिए स्टिंग ऑपरेशन करने वालों को 50,000 रुपये का इनाम




चंडीगढ़।। पंजाब में अवैध लिंग जांच का पर्दाफाश करने के लिए स्टिंग ऑपरेशन करने वालों को 50,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ने रविवार को यह घोषणा की।

गौरतलब है कि पंजाब में लिंगानुपात प्रति 1,000 पुरुषों पर 893 महिलाएं हैं। लिंगानुपात के मामले में इस राज्य की स्थिति देश के अन्य राज्यों से दयनीय है। लिंगानुपात की बुरी स्थिति के मद्देनजर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री सतपाल गोसाईं ने कन्या भ्रूणहत्या के मामले को उजागर करने वाले किसी भी पत्रकार या गैर-पत्रकार को इनाम देने की घोषणा की।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पंजाब क्षेत्र में कन्या भ्रूणहत्या जैसी बुराई को खत्म करने और लिंगानुपात में सुधार के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें