मंगलवार, 7 जून 2011

अंगारे बरसे रेगिस्तान में तापमान 49 डिग्री पहुॅचा
















अंगारे बरसे रेगिस्तान में तापमान 49 डिग्री पहुॅचा

बाउमेर सीमावर्ती बाडमेर जिले में सुर्य देवता का ताण्डव जारी हैंमंगलपार इस साल का सर्वाधिक गर्म दिन रहा ।आज दोपहर को बाडमेर का तापमान लगभग 49 डिग्री तक पीुॅच गया।मौसम विभाग के अनूसार आज बाउमेर का तापमान 48,8 पहुॅच गया।भीषण गर्मी से थारवासियों को अगले चौबीस घण्टों में कोई राीत मिलती नही दिखती।रेगिस्तान में शोले बरसने की कहावत आज चरीतार्थ हो गई।भीषण गर्मी के कारण पूरे जिले में अधोषित कफर्यू के हालात हैंआमजन घरों में दुबके हैं।घरों में भी आमजन कीे राीत नही मिल रही क्योकि कूलर,एयर कण्डीसनरण्पंखें सब फैल हो गऐ।शीतल पेय पदार्थें की मांग जरूर बढी हैं।शहरी क्षैत्र की गल्लिया और सडके सूनी हो गई हैं। बाडमेर में बढते तापमान नें लोगों का चैन छीन लिया।मंगलवार को इस साल का सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें