मंगलवार, 14 जून 2011

फ्रांसीसी दंपती से पिकासो की 271 पेंटिंग बरामद

लंदन।। एक फ्रांसीसी दंपती के पास से स्पेन के कलाकार पाब्लो पिकासो की 271 पेंटिंग बरामद की गई है, जो उनके पास गैर-कानूनी ढंग से थी। इन चित्रों की कीमत 13 करोड़ 10 लाख रुपये बताई जा रही है।

न्यूज पेपर 'डेली एक्सप्रेस' के अनुसार, पियरे ले गुएनेक (71) का दावा है कि पिकासो ने ये पेंटिंग और स्केच खुद उन्हें दिए थे, जब वह दक्षिणी फ्रांस के उनके घर में बिजली मिस्त्री के रूप में काम कर रहे थे।

गुएनेक ने करीब 40 साल तक उन्हें गैराज में छिपाए रखा। कहा जा रहा है वह और उसकी पत्नी डेनियल एक सूटकेस में पेंटिंग लेकर पिछले साल अक्टूबर में उनकी पुष्टि के लिए पैरिस में पिकासो के उत्तराधिकारी के पास गए थे।

जैसे ही कला विशेषज्ञों ने पेंटिंग सही होने की पुष्टि की, पुलिस ने मौन्स-स्ट्रॉक्स स्थित दंपती के घर पर छापा मार उन्हें चुराई गई वस्तु प्राप्त करने के संदेह में गिरफ्तार कर लिया।

उन्हें बिना किसी आरोप के रिहा कर दिया गया है, लेकिन जांच जारी है। उनके खिलाफ मुकदमे की सुनवाई इस महीने होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें