शनिवार, 25 जून 2011

यात्रियों पर किराए की मार, 26 जून की आधी रात से लागू होगा बढ़ा किराया


यात्रियों पर किराए की मार, 26 जून की आधी रात से लागू होगा बढ़ा किराया

जयपुर। डीजल के मूल्य में 3 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी के एक दिन बाद शनिवार को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने भी किराया बढ़ाने की घोषणा कर दी। किराए में 2 से 10 पैसे प्रति यात्री प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ा किराया 26 जून की आधी रात से लागू होगा। किराए में बढ़ोतरी के बाद जयपुर से दिल्ली तक की यात्रा पर 20 से 30 रुपए अतिरिक्त चुकाने पड़ेंगे। निगम के सीएमडी डॉ. मनजीत सिंह ने कहा कि डीजल के मूल्यों में बढ़ोतरी के बाद रोडवेज पर अतिरिक्त भार पड़ रहा था। इसकी भरपाई के लिए किराया बढ़ाना जरूरी था।


इस प्रकार की है बढ़ोतरी (पैसे प्रतियात्री प्रतिकिलोमीटर में)
बस का प्रकार, पुरानी दर, नई दर
साधारण बस, 51, 54
एक्सप्रेस बस, 56, 58
सेमी डीलक्स, 62, 64
डीलक्स बस में, 70, 75 (राज्य के मार्गों पर)
डीलक्स बस में, 90 से 91 (अंतरराज्यीय मार्गों पर)
एसी बस में, 100, 110 (राज्य के मार्गों पर)
एसी बस में, 145, 150 (अंतरराज्यीय मार्गों पर)
जयपुर से दिल्ली का किराया
बस, पुराना किराया, नया किराया (प्रतियात्री)
डीलक्स, 350, 370
एसी, 450, 470
वोल्वो, 630, 650
सुपर लग्जरी मय टीवी, 680, 700
सुपर लग्जरी मय पैंट्रीकार, 730, 750

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें