सोमवार, 27 जून 2011

शॉटगन के करीब 150 स्टील के छर्रों से छलनी हुआ शरीर



ब्रिटेन के 33 वर्षीय जोए क्लार्क का ये एक्स-रे है। दिसंबर 2007 की इस घटना में घंटी बजने पर उन्होंने जैसे ही दरवाजा खोला दो लोगों ने उन पर शॉटगन से हमला कर दिया।

उन्हें 150 से ज्यादा स्टील के छर्रे लगे थे, जिनमें से कई छर्रे नाजुक अंगों में गहराई तक उतर गए थे, इसलिए निकाले नहीं जा सके। डॉक्टर्स का कहना है शायद इस वजह से उनकी जिंदगी के 25 साल घट जाएंगे।
काउंटी डरहम के कॉनसेट के रहने वाले जोए हमला होते ही भागे। उनके सिर, पीठ और गर्दन में छर्रे लगे थे। किसी तरह उनके पड़ोसियों ने उन्हें अपने घर में खींचकर दरवाजा लगा लिया, जिससे वे बच गए।
घटना के आठ महीने बाद कुछ लोगों को पकड़ा गया था। फिर भी वे कोर्ट से बरी हो गए थे और मामले की जांच जारी है।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें