मंगलवार, 28 जून 2011

अगले क्रिकेट विश्वकप में खेलेंगे 14 देश




अगले क्रिकेट विश्वकप में खेलेंगे 14 देश 
 

नई दिल्ली। साल 2015 के क्रिकेट विश्वकप में 14 देश ही खेलेंगे। आईसीसी मौजूदा दस देशों के अलावा चार अन्य एसोसिएट टीमों को भी अगले क्रिकेट विश्वकप में शामिल करने पर सहमत हो गई है। हांगकांग में आईसीसी की सालाना बैठक में इस पर सहमति बनी। आईसीसी की सहमति के बाद हॉलैण्ड और आयरलैण्ड जैसे देशों की टीमों को भी अगले विश्वकप में खेलने का मौका मिलेगा।

गौरतलब है कि अप्रेल में आईसीसी ने चार एसोसिएट टीमों को अगले विश्वकप में शामिल करने से मना कर दिया था। उस समय आईसीसी का तर्क था कि 14 टीमों के विश्वकप खेलने से टूर्नामेंट काफी लंबा हो जाएगा। आईसीसी के इस फैसले का एसोसिएट टीमों ने भारी विरोध किया था।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें