सोमवार, 6 जून 2011

रोगियों के लिए वरदान साबित होगी 108 एंबुलेंस : सांसद सिवाना में 108 एंबुलेंस का शुभारंभ


रोगियों के लिए वरदान साबित होगी 108 एंबुलेंस : सांसद
सिवाना में 108 एंबुलेंस का शुभारंभ

बाड़मेर-सिवान उपखंड मुख्यालय पर रविवार को बाड़मेर-जैसलमेर सांसद हरीश चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर 108 एंबुलेंस का शुभारंभ किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद चौधरी ने कहा कि 108 एंबुलेंस क्षेत्रके लोगों के लिए वरदान साबित होगी।इससे दूरदराज क्षेत्रों में आपात स्थिति में मरीजों को सुविधा मिल सकेगी।पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल ने कहा कि लंबे-चौड़े सिवाना क्षेत्र में 108 एंबुलेंस सुविधा की दरकार लंबे समय से महसूस की जा रही थी।विधायक कानसिंह कोटड़ी ने सिवाना की जनता की १०८ एंबुलेंस की मांग को पूरा करने के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।सीएमएचओ डॉ. गणपतसिंह राठौड़ ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उपखंड अधिकारी नरेंद्र कुमार जैन, डॉ. गुमानसिंह राठौड़, विकास अधिकारी सोमेश्वर देवड़ा, ओमाराम, मोटाराम, मालाराम भील, हमीरसिंह भायल, महेंद्र टाइगर व मुकनसिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

सांसद ने किया अस्पताल का निरीक्षण: १०८ एंबूलेंस के उद्घाटन समारोह के बाद सांसद हरीश चौधरी ने अस्पताल का निरीक्षण कर डॉ.राठौड़ से समस्याओं की जानकारी ली।निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने सांसद के समक्ष डॉक्टरों की कमी का मुद्दा उठाया, जिस पर सांसद ने शीघ्र ही रिक्त पदों पर चिकित्सकों की निुयक्ति का भरोसा दिलाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें