बुधवार, 1 जून 2011

मारवाड़ का गांधी कौन सवाल के दिए गए ऑप्शंस पर जैसलमेर में विरोध,मुख्यमंत्री का पुतला फूंका


मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
मारवाड़ का गांधी कौन सवाल के दिए गए ऑप्शंस पर जैसलमेर में विरोध
जैसलमेर बीएसटीसी परीक्षा में मारवाड़ का गांधी कौन सवाल के दिए गए ऑप्शंस पर जैसलमेर में विरोध जारी है।एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को हनुमान चौराहा पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंक राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। 
भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के जिला संयोजक कंवराजसिंह चौहान ने बताया कि जब तक इस मामले में कार्रवाई नहीं होगी तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। बुधवार को हनुमान चौराहा पर मानव शृंखला बनाकर विरोध जताया जाएगा। उन्होंने आह्वान किया कि जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सम्मान करते हैं वेइस विरोध प्रदर्शन में अपना सहयोग दें। एबीवीपी के संयोजक लालूसिंह सोढ़ा ने कहा कि पूछे गए सवाल के उत्तर में दिए गए आप्शंस ओछी मानसिकता के परिचायक हैं। भ्रष्टाचार विरोधी युवा संगठन के संयोजक कंवराजसिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने अपने गुणगान के लिए राष्ट्रपिता के सम्मान को भुला दिया। युवा नेता सवाईसिंह देवड़ा, छात्र नेता विक्रम राजपुरोहित ने कहा कि विद्यार्थियों को कांग्रेस का गुणगान करने पर मजबूर किया जा रहा है। इस अवसर पर केसरसिंह, मदनसिंह राजमथाई, ललित गांधी, शेखर बोरावट, रावलसिंह, गोपालसिंह, दीपक शर्मा, निर्मल पुरोहित, नरेन्द्रसिंह, भैरूसिंह, पवन वैष्णव, चंदनसिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें