बुधवार, 1 जून 2011

मोहब्बतनगर में बंदरों का आतंक


मोहब्बतनगर में बंदरों का आतंक
सिरोही
मोहब्बतनगर गांव में पिछले सात दिनों से बंदर का आतंक छा गया है। बंदर ने अब तक दो लोगों पर हमला कर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल बालिका को गुजरात रेफर किया गया। 

मोहब्बतनगर गांव में एक बार फिर आतंकी बंदर के सक्रिय होने से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। बंदर ने पांच दिन पहले घर की छत पर सो रही पिंकी पुत्री पवनाराम माली पर हमला कर दिया। उसने बालिका के दोनों हाथ, मुंह व पैर पर काट खाया। बालिका के चिल्लाने की आवाज को सुनकर पहुंचे परिजनों ने मुश्किल से बंदर को भगाया। गंभीर रूप से घायल बालिका को गुजरात रेफर किया गया। सोमवार को सुबह छत पर सो रहे कसना राम पुत्र वणा राम रेबारी पर भी बंदर ने हमला बोल दिया और युवक को काटने लगा। घायल युवक की आवाज को सुनकर पहुंचे लोगों ने बंदर को भगा दिया तथा युवक को अस्पताल ले गए। पिछले सात दिनों से बंदर लोगों पर हमले कर रहा हैं। इससे लोगों में खौफ पैदा हो गया है। इन दिनों लोगों ने छत पर सोना तक छोड़ दिया है, लेकिन विभाग मानो अब तक नींद से नहीं जागा है।मोहब्बतनगर गांव में पिछले सात दिनों से बंदर का आतंक छा गया है। बंदर ने अब तक दो लोगों पर हमला कर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल बालिका को गुजरात रेफर किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें