मंगलवार, 31 मई 2011

तिहाड़ जेल में 340 कैदी एचआईवी पोजीटिव

तिहाड़ जेल में 340 कैदी एचआईवी पोजीटिव
 

नई दिल्ली।दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी जेल तिहाड़ में चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। इंटीग्रेटेड काउंसलिंग एंड टेस्टिंग सेंटर (आईसीटीसी) की जांच के बाद सामने आया है कि जेल में 340 कैदी एचआईवी पोजिटिव हंै। आंकड़ों के मुताबिक ज्यादार पीडित इंजेक्शन के जरिये ड्रग्स लेने के आदी  हैं। 

सूत्रों के मुताबिक जेल प्रशासन द्वारा ओपियम सब्सटीट्यूशन उपचार के तहत इन सभी कैदियों का निशुल्क इलाज किया जा रहा है। जेल प्रवक्ता सुनील गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में जेल में करीब 11 हजार 800 कैदी हैं। इन की संख्या में कमी-बढ़ोतरी होती रहती है। इसी अधार पर एचआईवी पीडितों की संख्या भी बदलती रहती है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें